उत्तराखंड में आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयार है I वहीं प्रदेश में 5 लोकसभा सीटों में मतदान होने है I इसके लिए 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे है। बता दें कि शनिवार को प्रत्यासी के नाम वापसी की अंतिम तिथि थी, जिसमे केवल अल्मोड़ा लोकसभा सीट से एक प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया। वहीं अब नामांकन वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बचे हैं।
वहीं इसको लेकर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि अब टिहरी लोकसभा सीट से 11 प्रत्याशी, हरिद्वार लोकसभा सीट से 14 , अल्मोड़ा लोकसभा सीट से 07 और नैनीताल लोकसभा सीट से 10 और गढ़वाल से 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में टक्कर के लिए तैयार हैं। वहीं इसके अलावा अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एग्जिट पोल अन्य चुनावी गाइडलाइन को लेकर भी जानकारी दी है ।