देहरादून
Published on April 21, 2024
उत्तर भारत में उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में भीषण गर्मी दस्तक दे चुकी है। क्षेत्रों के ज्यादातर जिलों में तेज गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार जताए हैं। इस बीच करीब 30-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।
उत्तराखंड में दून समेत 11 जिलों में 22 अप्रैल से बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।राज्य के 4000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में 22 और 23 अप्रैल को बर्फबारी की संभावना है। जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि तेज हवाएं और धूलभरी आंधी चलने की भी आशंका जताई गई है।
बताया जा रहा है कि 22 और 23 अप्रैल को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिलों को छोड़कर बाकी 11 जिलों में बारिश की संभावना है। इस दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं और धूलभरी आंधी चल सकती है। इससे सतर्क रहने की अपील की गई है।
Latest News -BREAKING: उत्तराखंड में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय दौरा प्रस्तावित, ये है कार्यक्रम…Chardham Yatra 2024: बद्री-केदार धाम में अब ऐसे होंगे VIP दर्शन, देने होंगे इतने रुपए…Weather Update: उत्तराखंड में दून समेत 11 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान, चल सकती है तेज हवाएं…टिहरी में हादसो का रविवारः कार और बस में आमने-सामने की टक्कर, कई घायल…BREAKING: उत्तराखंड आ रही इस ट्रेन में लगी अचानक आग, यात्रियों में मचा हड़कंप…