वृंदावन (मथुरा)।
तीर्थनगरी वृंदावन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और यातायात प्रतिबंधों का फायदा उठाकर अवैध रूप से सवारी ढोने वाले बाइकर्स सक्रिय हो गए हैं। तंग गलियों में फंसे वाहनों के बीच बाइक आसानी से निकल जाने का लाभ उठाकर ये बाइकर श्रद्धालुओं से मनमाने पैसे वसूल रहे हैं। हालात यह हैं कि महज दो से तीन किलोमीटर की दूरी तय कराने के लिए प्रति श्रद्धालु सैकड़ों रुपये लिए जा रहे हैं।
श्री बांके बिहारी मंदिर, इस्कॉन मंदिर और प्रेम मंदिर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों को जाने वाले मार्गों पर बाइकर्स की भरमार है। नगर और आसपास के गांवों से आए ये बाइकर तिराहों-चौराहों पर खड़े होकर श्रद्धालुओं को बाइक पर बैठाने के लिए उन्हें घेरते, खींचते और सवारी के लिए मजबूर करते नजर आते हैं। इससे न सिर्फ यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि पैदल चलने वाले राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बाइकर्स द्वारा यातायात नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। बिना हेलमेट बाइक और स्कूटी पर दो से तीन श्रद्धालुओं को बैठाकर तेज रफ्तार में वाहन चलाए जा रहे हैं, जो श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं। भीड़ अधिक होने की स्थिति में किराया और बढ़ा दिया जाता है। जानकारी के अनुसार, सौ शैय्या अस्पताल से हरिनिकुंज चौराहा तक 200 रुपये प्रति श्रद्धालु, हरिनिकुंज चौराहा से इस्कॉन मंदिर तक 100 से 150 रुपये और रुक्मिणी विहार मल्टीलेवल पार्किंग से श्री बांके बिहारी मंदिर तक 200 रुपये प्रति यात्री वसूले जा रहे हैं।
पुलिस द्वारा वाहनों के आवागमन पर लगाए गए प्रतिबंधों का हवाला देकर बाइकर्स श्रद्धालुओं को मंदिर तक छोड़ने का भरोसा दिलाते हैं। बताया जा रहा है कि ऐसे करीब 200 बाइकर सक्रिय हैं। इस संबंध में सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि पैसा लेकर सवारी ढोने वाले बाइकर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। चालान के साथ-साथ बाइकें सीज की जा रही हैं और यातायात व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।
बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं से धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल
इधर, नए साल के पहले दिन विश्व प्रसिद्ध श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भीड़ अत्यधिक होने के कारण मंदिर परिसर में अव्यवस्था की स्थिति बन गई। इसी दौरान पुलिस और निजी सुरक्षा गार्डों द्वारा श्रद्धालुओं को धक्का देकर मंदिर से बाहर निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वायरल वीडियो में निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ तीन पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को धक्का देते हुए बाहर की ओर ले जाते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद मंदिर प्रबंधन और दर्शन व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि श्री बांके बिहारी मंदिर की हाईपावर्ड कमेटी ने नए साल पर सुगम दर्शन के दावे किए थे, लेकिन श्रद्धालुओं को अव्यवस्था और धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा।
इस मामले में सीओ संदीप सिंह ने बताया कि दर्शन के दौरान भीड़ अचानक बढ़ जाने के कारण श्रद्धालुओं को आगे बढ़ाया जा रहा था। पुलिस का उद्देश्य केवल व्यवस्था बनाए रखना था और आगे ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।