उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन शनिवार को अपने एकदिवसीय उत्तराखंड दौरे पर देहरादून पहुंचे। वे सुबह विशेष विमान से दिल्ली से जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरे, जहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका औपचारिक स्वागत किया।
उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क रहीं। देहरादून एयरपोर्ट पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। एक दिन पूर्व ही पुलिस और प्रशासन की ओर से रिहर्सल कर एयरपोर्ट से देहरादून शहर तक के मार्ग की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को परखा गया था। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया।
हवाई अड्डे से उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन सड़क मार्ग से देहरादून रवाना हुए, जहां वे निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कार्यक्रमों के समापन के बाद उपराष्ट्रपति दोपहर लगभग एक बजे पुनः सड़क मार्ग से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस दौरान एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदूवंशी, एसपी देहात जया बलूनी, सीओ विवेक कुटियाल, कोतवाल प्रदीप राणा सहित पुलिस और प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पूरे दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई।