वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का दमदार ट्रायल: 180 किमी/घंटा की रफ्तार में भी पानी नहीं छलका, जल्द दौड़ेगी पटरी पर

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने हाई-स्पीड रेल तकनीक के क्षेत्र में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने ट्रायल रन के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर न केवल अपनी गति क्षमता साबित की, बल्कि यात्रियों के आराम और सुरक्षा के उच्च मानकों का भी शानदार प्रदर्शन किया। इस ट्रायल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह परीक्षण सवाई माधोपुर–कोटा–नागदा रेल सेक्शन पर किया गया, जहां वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को अलग-अलग स्पीड पर चलाकर उसकी राइड क्वालिटी, संतुलन और सुरक्षा मानकों की जांच की गई। ट्रायल की सबसे खास बात यह रही कि 180 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार के दौरान ट्रेन के केबिन में रखे पानी से भरे गिलास से एक बूंद भी नहीं छलकी।

मंगलवार शाम रेल मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस ट्रायल से जुड़ा वीडियो साझा किया। उन्होंने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का परीक्षण रेल सुरक्षा आयुक्त की निगरानी में संपन्न हुआ। रेल मंत्री ने इसे भारतीय रेलवे की ‘न्यू जनरेशन ट्रेन’ बताते हुए कहा कि यह स्वदेशी तकनीक और आधुनिक इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन के केबिन में लगे स्पीडोमीटर की रेंज 0 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। रिकॉर्डिंग के दौरान स्पीड का कांटा स्थिर रूप से 180 किमी प्रति घंटे पर टिका रहता है। इसी दौरान सामने रखे पानी से भरे चार गिलास पूरी तरह स्थिर नजर आते हैं, जिससे ट्रेन की स्मूद रनिंग और उन्नत सस्पेंशन सिस्टम की क्षमता स्पष्ट होती है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने कहा कि यह ट्रायल वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के भविष्य के संचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण तकनीकी सफलता है। इससे ट्रेन की विश्वसनीयता, सुरक्षा और तेज रफ्तार में स्थिरता पूरी तरह साबित हुई है।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें स्लीपर और एसी दोनों श्रेणियों के कोच शामिल रहेंगे। यात्रियों के आराम को ध्यान में रखते हुए इसमें बेहतर बर्थ, आधुनिक इंटीरियर और अपग्रेडेड सस्पेंशन सिस्टम लगाया गया है, जिससे तेज गति के बावजूद झटके और कंपन काफी कम महसूस होंगे।

इसके अलावा ट्रेन में ऑटोमैटिक दरवाजे, आधुनिक टॉयलेट सिस्टम, फायर सेफ्टी उपकरण, सीसीटीवी निगरानी और डिजिटल पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी दी गई हैं। रेलवे का कहना है कि सफल ट्रायल के बाद वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही यात्रियों के लिए पटरी पर उतारी जाएगी और उन्हें सुरक्षित, आरामदायक व अंतरराष्ट्रीय स्तर का यात्रा अनुभव मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *