वनतारा सेंचुरी स्टोरीज’ में दिखेगी जंगली जानवरों की असली जर्नी, जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही डॉक्यूसीरीज
मनोरंजन डेस्क: प्रकृति और पशु प्रेमियों के लिए एक नई सौगात के तौर पर ‘वनतारा सेंचुरी स्टोरीज’ नामक डॉक्यूसीरीज अब जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। अमेरिकी वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट फॉरेस्ट गैलांटे द्वारा होस्ट की गई यह सीरीज दर्शकों को जंगल की वास्तविक दुनिया और जंगली जानवरों के संरक्षण की गहराई में ले जाती है।
जानवरों के बचाव, देखभाल और पुनर्वास की असली कहानियों पर आधारित
छह एपिसोड्स की यह डॉक्यूसीरीज वन्यजीव संरक्षण केंद्र में रहने वाले जानवरों के रेस्क्यू ऑपरेशंस, उनके इलाज और पुनर्वास से जुड़े वास्तविक अनुभवों को दर्शाती है।
हर एपिसोड में किसी न किसी जानवर की अनोखी कहानी दिखाई गई है, जिसमें उनके संघर्ष, उपचार और नई जिंदगी की शुरुआत की भावुक झलक मिलती है।
प्रकृति और रोमांच प्रेमी दर्शकों ने इस सीरीज को काफी पसंद किया है, क्योंकि इसमें जंगल के बीच होने वाले वास्तविक प्रयासों को बिना किसी गढ़ी हुई कहानी के दिखाया गया है।
दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया
सीरीज के रिलीज होते ही सोशल मीडिया और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दर्शकों से उत्साहजनक प्रतिक्रियाएं मिलनी शुरू हो गई हैं। विजुअल्स, रियल-लाइफ रेस्क्यू स्टोरीज और फॉरेस्ट गैलांटे की प्रभावशाली प्रस्तुति को खूब सराहा जा रहा है।
3,500 एकड़ में फैला वनतारा सेंचुरी
वनतारा अभयारण्य गुजरात में स्थित है और करीब 3,500 एकड़ में फैला हुआ है।
यह एक प्रमुख वन्यजीव संरक्षण एवं पुनर्वास केंद्र है, जहां घायल, बीमार और अनाथ जानवरों को सुरक्षित आश्रय दिया जाता है। यहां विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों, पोषण विशेषज्ञों, पशुपालकों, व्यवहार विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं की बड़ी टीम निरंतर काम करती है।
यह प्रोजेक्ट देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है। इसके तहत दुनियाभर से रेस्क्यू किए गए जानवरों को सर्वोत्तम सुविधा और देखभाल उपलब्ध कराई जाती है।