देहरादून: उत्तराराखंड क्रान्तिकारी शिक्षा मित्रों के संगठन ने आज शिक्षा निदेशालय में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने निदेशालय में तालाबंदी भी की।
पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षा मित्रों की मांगों को लेकर जब शासन प्रशासन कोई फैसला नही ले रहा है। ऐसे में आज क्रान्तिकारी शिक्षामित्रों ने निदेशालय में तालाबंदी कर रोष जताया, उनकी प्रमुख मांग है कि टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों का उनके मूल निर्धारित विधालयों में नियुक्ति दी जाय, साथ ही दूसरी मांग नान टीईटी शिक्षामित्रों का समान कार्य समान वेतन लागू कर दिया जाय।
शिक्षामित्रों का कहना है कि वो बार बार सरकार के सम्मुख अपनी मांग रख चुके हैं। पर सरकार उनकी हर बार अनदेखी कर रही है।
प्रदर्शन करने वालों में प्रियंका शर्मा, नूरमित कौर, ज्ञान चंद राणा, सतीश प्रसाद, जयवीर रावत, मोहन सिंह, लक्ष्मी सोलंकी,अनुराधा बिष्ट, मौजूद थे।