उत्तराखंड सरकार का बड़ा निर्णय: वन अधिकारियों व कर्मचारियों के वर्दी और धुलाई भत्ते में बढ़ोतरी
उत्तराखंड सरकार ने वन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को राहत देते हुए उनके वर्दी और वर्दी धुलाई भत्ते में महत्वपूर्ण वृद्धि की है। प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु ने इसके लिए आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं।
वर्दी भत्ता 1500 से बढ़कर 3000 रुपये
नए आदेश के अनुसार, वन क्षेत्राधिकारी और उप वन क्षेत्राधिकारी को दिया जाने वाला वर्दी भत्ता अब 1500 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी तुरंत प्रभाव से लागू होगी।
दरोगा, वन आरक्षी और जमादार को मिलेगी सिलाई की वर्दी
वन दरोगा, वन आरक्षी और जमादार को पहले की तरह विभाग द्वारा सिलकर तैयार की गई वर्दी प्रदान की जाएगी। यह वर्दी हर तीन वर्ष में एक बार दी जाएगी।
इन कर्मचारियों के वर्दी धुलाई भत्ते में भी संशोधन किया गया है।
धुलाई भत्ते की नई दरें
- वन क्षेत्राधिकारी और उप वन क्षेत्राधिकारी:
45 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 300 रुपये प्रतिमाह - वन दरोगा, वन आरक्षी और जमादार:
30 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिमाह
कठिन परिस्थितियों को देखते हुए लिया गया फैसला
सरकार का कहना है कि वन विभाग के सभी कर्मचारी अत्यंत जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में कार्य करते हैं।
उन्हें—
- जंगली जानवरों का खतरा,
- वनाग्नि,
- भारी बारिश, बर्फबारी,
- भूस्खलन,
- प्राकृतिक आपदाएं,
- और वन तस्करों से जान का जोखिम
जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से यह बढ़ोतरी की गई है।