प्रदेश में उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जो छात्र फेल हो गए, उन छात्र-छात्राओं के लिए पास होने का सुनहरा मौका मिल रहा है। जहाँ उत्तराखंड बोर्ड ने फैल छात्र-छात्राओं से 24 मई तक आवेदन मांगे हैं। वहीं इसके अलावा इसमें बोर्ड के वे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें शंका है कि उन्हें उम्मीद से कम अंक मिले हैं।
इसको लेकर उत्तराखंड बोर्ड रामनगर के सचिव विनोद सिमल्टी ने बताया कि, बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में दो और 12वीं की परीक्षा में एक विषय में फेल छात्र-छात्राएं अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसमें छात्र-छात्राओं को अपने विद्यालय के माध्यम से आवेदन करना होगा।
यह आवेदन 24 मई तक होंगे, जिसके बाद विद्यालय की ओर से 30 मई तक इसे बोर्ड को उपलब्ध कराना होगा। वहीं फिर बोर्ड परीक्षा की तिथि तय कर जुलाई-अगस्त में परीक्षा करायेगा। जानकारी के अनुसार इस साल उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 15,981 छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं, जबकि 10वीं की परीक्षा में 12,198 परीक्षार्थी फेल हैं। वहीं अब इन फैल हुए विद्यार्थियों को उत्तराखंड बोर्ड की ओर से पास होने का अच्छा अवसर दिया जा रहा है।