देहरादून: रविवार तड़के मसूरी घूमने आए दो युवक करीब 120 मीटर गहरी खाई में गिर गए। बताया जा रहा है कि अंधेरे में युवकों के पैर फिसलने से वे खाई में गिर गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर युवकों को बाहर निकाला। जिसके बाद 108 की मदद से दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कंट्रोल रूम को मसूरी-हाथीपांव मार्ग पर लंबीधार माइंस के पास दो युवकों के खाई में गिरने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर सहस्रधारा रेस्क्यू टीम के मनोज जोशी मायटीम बिना देर किए वहां पहुंचे। दोनों युवक युवक उत्कर्ष कुमार(21) निवासी बिहार और अमरजीत सिंह चैहान(22) पुत्र राम दयाल चैहान, निवासी बिहार करीब 120 मीटर गहरी खाई में गिरे हुए थे। टीम ने घनघोर अंधेरे में कड़ी मशक्कत करते हुए रस्सी की सहायता से घायल युवकों को बाहर निकाला।
युवकों ने बताया कि वे दोनों गाजियाबाद में पढ़ाई करते हैं और मसूरी घूमने आए हुए थे। लेकिन वे अंधेरे में पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर खाई में गिर गए थे। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।