गैर हिन्दुओं कि हत्या के मामले में पुलिस ने दो कश्मीरी छात्रों से की पूछताछ

 देहरादून: श्रीनगर में गैर हिंदुओं की हत्या के मामले में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दो कश्मीरी छात्रों को प्रेमनगर क्षेत्र से पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। हालांकि एसआइटी की पूछताछ में अभी तक कोई भी बात सामने नहीं आई हैI जिसके बाद पूछताछ करके दोनों छात्रों को छोड़ दिया गया है।

बीते रविवार व सोमवार को आतंकवादियों ने श्रीनगर में एक पुलिसकर्मी व एक सेल्समैन को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। जिसके बाद स्थानीय स्तर के साथ देश की सभी जांच एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। इस मामले के संबंध में एसटीएफ को भी कुछ इनपुट मिले, जिसके बाद टीम ने गुरुवार देर शाम को दो छात्रों को उठा लिया। और एसटीएफ ने दोनों से कड़ी पूछताछ की, लेकिन अब तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है।

मामला राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा होने के चलते एसटीएफ भी अभी कुछ बताने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि छात्र दून के चकराता रोड स्थित एक तकनीकी शिक्षा संस्थान के छात्र है। मामला संवेदनशील होने के चलते एसआइटी इस मामले में राष्ट्रीय एजेंसियों की भी मदद ले सकती है। फिलहाल एसटीएफ की जांच अभी भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *