देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शनिवार को ऋषिकेश में हिल मेल संस्था द्वारा आयोजित रैबार कार्यक्रम में प्रतिभाग किया | राज्यपाल ने कहा कि रैबार बड़ा ही खूबसूरत शब्द है | रिवर्स माइग्रेशन, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, अपनी जड़ों से जुड़ने का रैबार जन जन तक पहुंचना चाहिए |
राज्यपाल ने कहा कि रिवर्स माइग्रेशन का रैबार ( संदेश) पूरे राज्य में जाना चाहिए | देवभूमि को अपने अनुभवी बेटे-बेटियों की जरूरत है। वे मिलकर इस राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। दृढ़ विश्वास है कि उत्तराखंड के युवाओं का जोश और अपनी मिट्टी से जुड़ने का जज्बा रिवर्स माइग्रेशन की जमीन तैयार करेगा। उत्तराखंड के पहाड़ों में महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप तथा माइक्रोफाइनेंस के द्वारा आर्थिक क्रांति कर रही हैं | वे पूरे देश और दुनिया के लिए रोल मॉडल है |
सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देवभूमि के उस महान बेटे को याद कर रहे हैं, जो अब हमारे बीच नहीं है। ऐसे वीर सपूत, लीडर, देशभक्त, इतिहास में कभी-कभी विरले ही होते हैं।