जिलाधिकारी ने आपदा से निपटने के लिए अधिकारियों को दिये निर्देश

देहरादून :जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनपद में तेज बारिश से आयी आपदा से निपटने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने के साथ ही स्थिति से उनको अवगत कराने के भी निर्देश दिये।

आज सुबह जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आपदा परिचालन केंद्र में पंहुचकर वर्षा के दृष्टिगत सड़को, जलभराव की स्थिति एवं शिकायतों पर की गई कार्यवाही की जानकारी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से से प्राप्त की। उन्होंने आपदा परिचालन केंद्र में प्राप्त शिकायतों एवं उस पर की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी ने दूरभाष पर अधिकारियों निर्देश दिए सड़क सुधार, जलभराव कार्यों की अघतन स्थिति के साथ ही कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए, फोटो साजा करने के निर्देश दिए।

आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देशित किया आपदा परिचालन केंद्र में प्राप्त हो रही शिकायतों पर संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु भेजें निस्तारण की जानकारी प्राप्त करते रहें। जनपद के त्यूनि में अतिवृष्टि से हो रही क्षति का जायजा लेते हुए उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्र सहित जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में मौजूद रहने के निर्देश दिये, साथ ही अपने क्षेत्र वर्षा एवं जलभराव के जनमानस को सुरक्षित स्थानों पर भेजते हुए, समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *