Thano Forest Range: स्कूटी पर माता-पिता संग जा रहे 12 वर्षीय छात्र को हाथी ने सूंड से खींचकर पटका, दर्दनाक मौत

Thano Forest Range: माता-पिता संग स्कूटी पर जा रहे 12 साल के बच्चे को हाथी ने सूंड से खींचा, पटककर मार डाला

देहरादून के थानो वन रेंज क्षेत्र में जंगली हाथी के हमले में एक 12 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। गुरुवार शाम कालू सिद्ध मंदिर मार्ग पर स्कूटी से गुजर रहे परिवार पर अचानक हाथी ने हमला कर दिया। हाथी ने स्कूटी के बीच में बैठे बच्चे को सूंड से पकड़कर जमीन पर पटक दिया। घटना के वक्त बच्चे के माता-पिता ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

जंगल के मोड़ पर हाथी आया सामने

घटना शाम करीब 4:15 बजे की है। कोठारी मोहल्ला जौलीग्रांट निवासी कमल थापा अपनी पत्नी नीलम और बेटे कुणाल थापा (12) को स्कूटी पर लेकर कालू सिद्ध मंदिर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे थानो रेंज के जंगल वाले हिस्से में पहुंचे, अचानक एक हाथी सामने आ गया।

हाथी सीधा स्कूटी के पास आया और उसने बीच में बैठे कुणाल को सूंड से पकड़कर नीचे खींच लिया। हाथी ने बच्चे को कई फीट दूर जोर से पटका, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हाथी खड़ा रहा, पिता ने आग जलाकर भगाया

हमले के बाद हाथी कुछ देर तक उसी स्थान पर डटा रहा। कमल थापा ने हिम्मत करते हुए आसपास से लकड़ियाँ जुटाईं और आग जलाकर हाथी को दूर भगाने में सफलता पाई। इसके बाद दंपती घायल बेटे को लेकर तुरंत जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचे।

अस्पताल में मृत घोषित, परिवार में कोहराम

अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने कुणाल को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर फैलते ही अस्पताल में स्थानीय लोग और परिजन बड़ी संख्या में पहुंच गए। बच्चे की अचानक मौत से परिवार और मोहल्ले में गहरा शोक फैल गया है।

हाथियों की बढ़ती गतिविधि से स्थानीय लोग चिंतित

थानो और कालू सिद्ध मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में जंगली हाथियों की आवाजाही पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ी है। स्थानीय निवासियों ने इसे गंभीर समस्या बताते हुए वन विभाग से सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस मार्ग को खासकर शाम के समय अत्यधिक संवेदनशील घोषित किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *