Tehri Garhwal: कुंजापुरी दर्शन को जा रही गुजरात श्रद्धालुओं की बस 70 मीटर गहरी खाई में गिरी, पांच की मौत

टिहरी गढ़वाल में बड़ा सड़क हादसा, गुजरात श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी; पांच की मौत

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में सोमवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कुंजापुरी मंदिर दर्शन के लिए गुजरात से आई श्रद्धालुओं की बस नरेंद्रनगर क्षेत्र में अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं।

29 यात्री सवार, अचानक अनियंत्रित हुई बस

सूत्रों के अनुसार, बस में कुल 29 श्रद्धालु सवार थे। सभी यात्री गुजरात से कुंजापुरी मंदिर दर्शन के लिए आए थे। कुंजापुरी–हिंडोलाखाल मार्ग पर पहुंचते ही बस असंतुलित हो गई और गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोग हादसे की आवाज सुनकर सबसे पहले मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।

राहत-बचाव के लिए एसडीआरएफ की पांच टीमों को भेजा गया

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी ने एसडीआरएफ को सूचित किया। सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर ढालवाला, कोटि कॉलोनी और वाहिनी मुख्यालय से एसडीआरएफ की कुल पांच टीमें मौके के लिए रवाना की गईं। टीमों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया।

पुलिस-प्रशासन मौके पर, रेस्क्यू जारी

जिलाधिकारी टिहरी और पुलिस अधिकारी भी तुरंत घटनास्थल पहुंचे। बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण घायलों को निकालने में रेस्क्यू टीमों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

पांच यात्रियों की मौत, कई गंभीर घायल

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि हादसे में पांच यात्रियों की मौत हुई है, जिनमें चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

  • 3 गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।
  • 4 घायलों का इलाज श्रीदेव सुमन उप जिला चिकित्सालय, नरेंद्रनगर में चल रहा है।
  • 17 यात्रियों की स्थिति सामान्य बताई गई है।

शोक में डूबा क्षेत्र

घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है और प्रशासन मृतकों की पहचान कराने व घायलों के परिजनों को सूचित करने में जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *