टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित लसियाल गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। छोटे भाई के साथ मारपीट कर उसके दोनों हाथ कटवाने के गंभीर आरोप में पुलिस ने सगे भाई और भाभी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक जांच यूनिट को भी मौके पर भेजा है। दोनों आरोपियों को 25 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बालगंगा तहसील के लसियाल गांव निवासी पीड़ित अंग्रेज सिंह बिष्ट (25) ने पुलिस को दी गई नामजद तहरीर में बताया कि 20 दिसंबर की रात उसका बड़ा भाई पूरब सिंह और भाभी अंजलि महाराष्ट्र से गांव पहुंचे थे। आरोप है कि देर रात दोनों उसके कमरे में घुसे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब अंग्रेज सिंह जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागा तो दरवाजे पर खड़ी भाभी से चाकू लेकर उसके भाई ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में उसके दोनों हाथ गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़ित के अनुसार, अत्यधिक रक्तस्राव के बावजूद वह किसी तरह जान बचाकर गांव में रह रहे कुछ नेपाली नागरिकों के घर पहुंचा और मदद मांगी। इसके बाद सुबह वह अपने चाचा के घर गया, लेकिन वहां से भी उसे कोई सहायता नहीं मिल सकी। मजबूरी में वह दिनभर घर में ही रहा। शाम को उसका बड़ा भाई पूरब सिंह ही उसे इलाज के लिए बेलेश्वर अस्पताल लेकर गया।
अंग्रेज सिंह ने बताया कि बेलेश्वर अस्पताल में डॉक्टरों ने एक हाथ बचने की संभावना जताई और प्राथमिक उपचार के बाद उसे पिलखी रेफर कर दिया। पिलखी से उसे हायर सेंटर भेजा गया, जहां ऋषिकेश के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित का आरोप है कि उसने डॉक्टरों से बार-बार हाथ बचाने की अपील की, लेकिन जब उसे होश आया तो उसके दोनों हाथ काटे जा चुके थे।
पीड़ित ने यह भी कहा कि उसका परिवार में किसी के साथ कोई आपसी विवाद या दुश्मनी नहीं थी। इस मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार जाटव ने बताया कि पीड़ित की ओर से दी गई नामजद तहरीर के आधार पर आरोपी भाई पूरब सिंह और भाभी अंजलि को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।