एसपी सिंह बघेल ने बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप

देहरादून: करहल में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान रविवार को संपन्न हो गया। इस चरण में वीवीआईपी सीट में भी वोटिंग हुई। मतदान के बाद यहां से भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग, फर्जी वोटिंग और मतदाताओं को धमकी देने का आरोप लगाए हैं। सोमवार को, बघेल ने चुनाव आयोग से 64 बूथों पर कैप्चरिंग की लिखित शिकायत की है। साक्ष्य के तौर पर उन्होंने दन्नाहार के बूथ नंबर 110 का वीडियो भी जारी कर आरोप लगाया कि इस बूथ पर कई महिलाओं को खड़ा करके लगातार वोट डलवाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *