देहरादून: देहरादून के किशनपुर जाखन, थाना राजपुर निवासी वैभव नौटियाल ने मसूरी में अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग देख बॉलीवुड की चकाचौंध से प्रभावित होकर हीरो बनने कि चाह लेकर मुंबई के लिए निकला किशोर श्यामपुर पहुंच गया। अकेले घूमते किशोर को देखकर चीता पुलिस ने पूछताछ की तो किशोर ने पूरी कहानी बयां कर दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने किशोर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
किशोर शूटिंग को देखकर इतना प्रभावित हुआ कि उसके सिर पर हीरो बनने का जुनून सवार हो गया। फिर क्या था किशोर मसूरी से सीधा मुंबई के लिए रवाना हो गया। किशोर के पास मुंबई जाने के लिए रुपए नहीं थे। वह पहले ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में रहता था। मसूरी से पहले वे सीधा श्यामपुर पहुंचा और यहां लोगों से 500 रूपये मांगने लगा। इस दौरान क्षेत्र में गश्त कर रही चीता पुलिस की टीम की नजर किशोर पर पड़ी। जब पुलिस ने किशोर से बात की तो उसने शूटिंग देखकर हीरो बनने के लिए मुंबई जाने की बात पुलिस को बता दी। ऋषिकेश कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि चीता पुलिस किशोर को श्यामपुर चौकी ले आई। पुलिस ने किशोर के परिजनों से संपर्क किया। आखिरकार पुलिस ने किशोर वैभव नौटियाल को परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।