देहरादून: उत्तरकाशी के डामटा में यमुनोत्री नेशनल हाईवे 123 पर हुई सड़क दुर्घटना का सेफ्टी ऑडिट करने आई टीम घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद वापस दिल्ली लौट गई हैI लोनिवि के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने बताया कि दिल्ली पहुंचने के बाद टीम जल्दी ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हादसे के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगीI
सूत्रों के मुताबिक टीम ने हादसे वाले स्थल का निरीक्षण करने के बाद प्राथमिक तौर पर दुर्घटना के लिए तीखे मोड़ पर ओवर स्पीड होने की आशंका जताई है। वहीं सड़क के चौड़ा न होने के साथ सड़क किनारे क्रैश वैरियर न होना भी माना है। हालांकि टीम की ओर से अभी तक अंतिम रूप से रिपोर्ट तैयार नहीं की गई है और राज्य के अफसरों को इस संदर्भ में कोई जानकारी भी नहीं दी गई है।