रुड़की में बिजली कटौती पर बवाल: झबरेड़ा विधायक ने ऊर्जा निगम अफसरों के काटे कनेक्शन, FIR दर्ज

रुड़की। झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती से नाराज विधायक वीरेंद्र जाती ने बुधवार को अनोखा और सख्त विरोध दर्ज कराया। विधायक अपने समर्थकों के साथ रुड़की पहुंचे और ऊर्जा निगम के अधिकारियों के सरकारी आवासों की बिजली आपूर्ति कटवा दी। इस घटना के बाद ऊर्जा निगम की ओर से विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ कोतवाली रुड़की में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

बताया जा रहा है कि विधायक वीरेंद्र जाती बीते 20 दिन पहले अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने झबरेड़ा क्षेत्र में खराब विद्युत व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। विधायक का कहना था कि क्षेत्र में रोजाना 8 से 10 घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है, जिससे आमजन, व्यापारी और किसान वर्ग बुरी तरह प्रभावित है। उस दौरान विधायक ने अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि यदि जल्द बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलनात्मक कदम उठाएंगे।

बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे विधायक वीरेंद्र जाती समर्थकों के साथ रुड़की पहुंचे और ऊर्जा निगम के अधिकारियों के सरकारी आवासों के बिजली कनेक्शन कटवा दिए। मौके पर विधायक ने चेतावनी दी कि यदि अब भी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं की गई तो आगे हाइटेंशन लाइन काटने जैसा कदम भी उठाया जा सकता है।

इस पूरे मामले पर अधीक्षण अभियंता विवेक राजपूत ने बताया कि ऊर्जा निगम की ओर से विद्युत आपूर्ति सुधारने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तकनीकी सुधार और मरम्मत कार्यों के चलते कभी-कभी रोस्टिंग करनी पड़ती है, जिसकी सूचना उपभोक्ताओं को पूर्व में दे दी जाती है।

वहीं, एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि विद्युत वितरण उपखंड प्रथम के एसडीओ आकाश सिंह की तहरीर पर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती और उनके समर्थकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

घटना के बाद से प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है, जबकि स्थानीय लोग बिजली संकट के स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *