ऋषिकेश: बंजी जंपिंग के दौरान फिर हादसा, रस्सी टूटने से युवक घायल — घटना का वीडियो वायरल
ऋषिकेश के शिवपुरी क्षेत्र में एक बार फिर बंजी जंपिंग के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। बुधवार, 12 नवंबर की शाम एक युवक बंजी जंप करते समय रस्सी टूटने के कारण नीचे गिर गया। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें युवक को छलांग के तुरंत बाद गिरते हुए साफ देखा जा सकता है।
स्थानीय जानकारी के अनुसार, गिरते ही युवक को गंभीर चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जंप के तुरंत बाद रस्सी असामान्य रूप से झटकी और टूट गई। घटना के बाद एडवेंचर सेंटर के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायल पर्यटक को अस्पताल पहुंचाया गया।
लगातार दूसरे हादसे से सुरक्षा मानकों पर सवाल
शिवपुरी में कुछ ही दिनों में यह दूसरा हादसा है। इससे पहले भी एक युवक बंजी जंपिंग के दौरान चोटिल हुआ था। लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोग और पर्यटक दोनों ही एडवेंचर स्पोर्ट्स ऑपरेटरों पर सुरक्षा मानकों में ढिलाई का आरोप लगाते हुए प्रशासन से जांच की मांग कर रहे हैं।
रोमांच के बीच खतरे की अनदेखी?
इन हादसों के बावजूद शिवपुरी में एडवेंचर गतिविधियों में लोगों की दिलचस्पी कम नहीं हुई है। हाल ही में ब्रिटेन की 83 वर्षीय महिला ने 117 मीटर की ऊंचाई से बंजी जंप कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया था। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें लोगों ने उनकी हिम्मत और ऊर्जा की जमकर तारीफ की।
इसके अलावा पैरा खिलाड़ी डॉ. नीरजा गोयल ने भी 109 मीटर की ऊंचाई से जंप लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया था। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
जरूरी है सख्त निगरानी और सुरक्षा जांच
विशेषज्ञों का कहना है कि बंजी जंपिंग जैसे जोखिमपूर्ण एडवेंचर खेलों में किसी भी तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। हर जंप से पहले उपकरणों की मजबूती और सेटअप की दोहरी जांच अनिवार्य है।
शिवपुरी में लगातार हो रही घटनाओं के बाद अब पर्यटक और स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि सभी एडवेंचर सेंटरों की व्यापक सुरक्षा ऑडिट कराई जाए और नियमों को सख्ती से लागू किया जाए।
रोमांच का आनंद तभी सार्थक है जब सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो—यह बात ये हादसे एक बार फिर याद दिला रहे हैं।