प्रयागराज जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद ने खूनखराबे का भयावह रूप ले लिया। लोकापुर विशानी गांव में बड़े बेटे ने संपत्ति के बंटवारे को लेकर अपने ही पिता, बहन और भांजी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने तीनों शवों को कुएं में फेंककर ऊपर से पुआल डाल दिया, ताकि वारदात छिपाई जा सके। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान राम सिंह पटेल (55), उनकी बेटी साधना देवी (24) और नातिन आस्था (14) के रूप में हुई है। तीनों शुक्रवार रात से लापता थे। रविवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच तेज की और सोमवार को आरोपी मुकेश कुमार पटेल को गिरफ्तार कर इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया।
10 बिसवा जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
जांच में सामने आया कि राम सिंह पटेल ने गांव का मकान और करीब चार बीघा खेती छोटे बेटे मुकुंद लाल पटेल के नाम कर दी थी। आरोपी मुकेश इसी जमीन में से 10 बिसवा अपने नाम करवाना चाहता था, लेकिन पिता ने साफ इनकार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर मुकेश ने इस जघन्य अपराध की योजना बनाई।
गला दबाने की कोशिश, फिर कुल्हाड़ी से हत्या
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि शुक्रवार रात वह पिता की हत्या के इरादे से घर पहुंचा। सो रहे पिता का गला दबाकर मारने की कोशिश की। इसी दौरान बहन साधना और बड़ी बहन किरण की बेटी आस्था ने देख लिया और बीच-बचाव किया। इसके बाद आरोपी ने पास पड़ी कुल्हाड़ी से तीनों पर ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी।
कोहरे का फायदा उठाकर शवों को कुएं में फेंका
हत्या के बाद आरोपी ने कोहरे का फायदा उठाया और तीनों शवों को गांव के पास स्थित कुएं में फेंक दिया। सबूत मिटाने के लिए उसने कुएं में पुआल भी डाल दिया। पुलिस ने अग्निशमन विभाग और गोताखोरों की मदद से करीब चार घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद शाम करीब सात बजे तीनों शव बरामद किए गए। शवों पर सिर, गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे घाव के निशान थे।
छोटे भाई पर भी किया था जानलेवा हमला
इसी संपत्ति विवाद में आरोपी ने एक दिन बाद अपने छोटे भाई मुकुंद लाल पटेल को भी गोली मार दी थी, हालांकि वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद मुकुंद ने मऊआइमा थाने में बड़े भाई के खिलाफ आशंका जताते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
अदालत के पास से गिरफ्तारी, हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार पटेल को जिला न्यायालय के पास से गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।
पुलिस का बयान
गंगानगर डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया, “जमीन के विवाद में आरोपी ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।”