देहरादून: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बी0एस0 नेगी महिला पाॅलिटैक्निक में पर्यावरण के संतुलन एवं शुद्धि के लिए, अपनी भागीदारी को लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
जिसके तहत संस्थान के पदाधिकारियों सहित समस्त स्टाफ ने परिसर में एक एक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को संतुलित रखने के साथ सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।
शिवालिक नर्सरी के सहयोग से किए गए इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कोविड19 को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पूरा ध्यान रखा गया।
इस मौके पर संस्थान के संयुक्त कोषाध्यक्ष विजय प्रसाद जुयाल ने परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध रखने का संकल्प लिया।
वहीं संस्थान के चेयरमैन हर्षमणि व्यास ,ने विश्व पर्यावरण् दिवस की बधाई देते हुए वृक्षों के महत्व के साथ-साथ इनकी रक्षा करने की अनिवार्यता के बारे में बताया।
वृक्षारोपण के अवसर पर संस्थान में बतौर शिक्षिका बीना रायकवार, रश्मिजिंदल, किरन नेगी व महमूदा उपस्थित थे।