देहरादून: मां दुर्गा के नौ रूपों की विशेष पूजा का उत्सव नवरात्रि आज से शुरू गया है। नवरात्रि को लेकर भक्तों में खासा उत्साह बना हुआ है। नौ दिन माँ की पूजा अर्चना का विशेष महत्त्व माना जाता है I
वहीं, घटस्थापना के साथ शुरू हुए नवरात्रि के मौके पर मंदिरों में सुबह से ही भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। मां पूर्णागिरी धाम और मंसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया।
भारतीय प्राच्य विद्या सोसाइटी के ज्योतिष प्रतीक मिश्रपुरी ने बताया कि इस साल शारदीय नवरात्र पर शुक्ल व ब्रह्म योग का अद्भुत संयोग बना। आज नवरात्र के पहले दिन सर्वार्थसिद्धि योग, यायीजय योग और शुक्ल योग सुबह 10 बजकर 12 मिनट तक रहा।
माना जाता है कि नवरात्रि में व्रत करने पर माँ दुर्गा प्रसन्न होती है और मनचाहा फल देती है I जो लोग पुरे नौ दिन व्रत नहीं रख सकते वह पहला और आखिरी व्रत लेकर भी इसका लाभ पा सकते है I
इन नौ दिन हमें माता के अनेकों रूप देखने को मिलते है I माँ से शक्ति और बुद्धि का वरदान लेकर आप भी अपने जीवन में सफल हो सकते है I