नैनीताल में होटल दरों पर प्रशासन की सख्ती, रेट लिस्ट दिखाना अनिवार्य; क्रिसमस-न्यू ईयर से पहले बड़ा फैसला

नैनीताल।
नैनीताल आने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर है। अब जिले के होटलों में कमरों की दरों को लेकर मनमानी नहीं हो सकेगी। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने संयुक्त रूप से निर्देश जारी करते हुए जिले के सभी होटलों और गेस्ट हाउसों को अपने होटल परिसर के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट पर भी कमरों की रेट लिस्ट स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करना अनिवार्य कर दिया है।

पर्यटन विभाग के अनुसार, जांच में सामने आया है कि नैनीताल जिले के 50 प्रतिशत से अधिक होटलों और उनकी वेबसाइटों पर टैरिफ की पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसी का फायदा उठाकर कुछ होटल संचालक सुबह और शाम के समय कमरों के दाम बदल देते थे। पर्यटकों से अलग-अलग समय पर अलग-अलग दर वसूलने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिससे जिले की पर्यटन छवि भी प्रभावित हो रही थी।

इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। अपर जिलाधिकारी विवेक राय और जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि अब सभी होटलों में कमरों की दरें स्पष्ट रूप से अंकित की जाएंगी। साथ ही यह जानकारी होटल की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित करनी होगी। निर्देशों का पालन न करने पर संबंधित होटल संचालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

त्योहारी सीजन में पारदर्शिता पर जोर

क्रिसमस और नववर्ष के दौरान नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है। इसी अवधि में होटल दरों में अनियमित बढ़ोतरी की सबसे ज्यादा शिकायतें सामने आती हैं। प्रशासन का मानना है कि रेट लिस्ट अनिवार्य होने से होटल व्यवसाय में पारदर्शिता आएगी और पर्यटकों को उचित दरों पर बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

मॉल रोड पर जश्न की तैयारी

इधर, क्रिसमस और नववर्ष के जश्न को लेकर नैनीताल सजने लगा है। होटल एसोसिएशन की ओर से मॉल रोड पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। मॉल रोड को बिजली की झालरों से सजाया जाएगा और पर्यटकों के लिए जगह-जगह मनोरंजन प्वाइंट बनाए जाएंगे। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि इन मनोरंजन प्वाइंट्स पर पर्यटक संगीत, फोटो और वीडियोग्राफी के साथ जश्न का आनंद ले सकेंगे।

जिला प्रशासन के इस फैसले से जहां होटल कारोबार में अनुशासन आएगा, वहीं नैनीताल आने वाले हजारों पर्यटकों को भी ठहरने के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *