MEA ने ईरान के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, भारतीय नागरिकों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह

नई दिल्ली: भारत सरकार ने ईरान में बढ़ती अस्थिरता और विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने सभी भारतीय नागरिकों को ईरान की गैर-जरूरी यात्रा से परहेज करने की सलाह दी है।

विदेश मंत्रालय ने ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों और पीआईओ (भारतीय मूल के व्यक्ति) को अत्यधिक सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है। उन्हें विरोध प्रदर्शन या अशांत क्षेत्रों से दूर रहने, अपनी आवाजाही सीमित रखने और स्थानीय हालात पर लगातार नज़र बनाए रखने की हिदायत दी गई है।

मंत्रालय ने यह भी कहा है कि ईरान में मौजूद भारतीय नागरिक तेहरान स्थित भारतीय दूतावास की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर जारी सूचनाओं पर नियमित नजर रखें। रेजिडेंट वीजा पर रह रहे नागरिकों को दूतावास में फौरन रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी गई है।

ईरान में हालात ऐसे हैं कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और राजनीतिक दमन के खिलाफ लाखों लोग सड़कों पर उतर आए हैं। सत्ता परिवर्तन की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई को अमेरिका ने गंभीरता से लिया है और ईरानी नेतृत्व को चेतावनी दी है। इसके साथ ही इस्राइल ने भी ईरान के खिलाफ संभावित युद्ध का संकेत दिया है।

विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक ईरान की गैर-जरूरी यात्रा से बचना चाहिए, विरोध प्रदर्शन वाले क्षेत्रों में न जाएं और दूतावास के संपर्क में रहें।

ईरान में लगभग 10,000 भारतीय नागरिक रह रहे हैं, जिनमें अधिकतर तेहरान, मशहद और बंदर अब्बास में बसे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *