हरिद्वार। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। तड़के सुबह से ही हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे लाखों भक्तों ने मां गंगा में पावन स्नान कर दान-पुण्य किया।
धार्मिक मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन मौन व्रत रखकर गंगा स्नान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इसी विश्वास के चलते श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त से पहले ही घाटों पर पहुंचने लगे। “हर-हर गंगे” और “जय मां गंगा” के जयघोष से हरकी पैड़ी का वातावरण भक्तिमय हो गया।
सुबह के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती गई। साधु-संतों, महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने विधि-विधान के साथ गंगा स्नान किया। कई श्रद्धालु मौन धारण कर स्नान के बाद दीपदान और पूजा-अर्चना करते नजर आए।
भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गई, वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए। स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें भी अलर्ट मोड पर रहीं।
मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर हरकी पैड़ी का दृश्य अत्यंत मनोहारी रहा। गंगा की अविरल धारा में आस्था और विश्वास का संगम देखने को मिला, जिसने पूरे हरिद्वार को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया।