लखनऊ। राजधानी लखनऊ में ई-रिक्शा से यात्रा के दौरान मोबाइल चोरी और यूपीआई फ्रॉड का एक और मामला सामने आया है। ई-रिक्शा में बगल में बैठे अज्ञात युवक ने चुपचाप पीड़ित का मोबाइल फोन चुरा लिया और उसके बाद यूपीआई के जरिए बैंक खाते से 92 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह मामला हसनगंज थाना क्षेत्र के डालीगंज इलाके का है। डालीगंज निवासी विवेक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे वह कपूरथला से आईटी चौराहे की ओर ई-रिक्शा से जा रहे थे। इसी दौरान उनके पास बैठे युवक ने मौका पाकर उनकी जेब से मोबाइल फोन निकाल लिया और फरार हो गया।
कुछ देर बाद जब विवेक को मोबाइल चोरी होने का पता चला तो उन्होंने तुरंत अपना सिम कार्ड ब्लॉक करा दिया। इसके बावजूद आरोपी ने मोबाइल में मौजूद यूपीआई अकाउंट का दुरुपयोग करते हुए 13 बार में कुल 92,201 रुपये उनके खाते से निकाल लिए।
पीड़ित ने बताया कि बैंक के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करने पर उन्हें खाते से रकम निकाले जाने की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और महानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
इस संबंध में इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्र ने बताया कि चोरी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने आम नागरिकों से सार्वजनिक परिवहन में सतर्क रहने और अपने मोबाइल व कीमती सामान की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।