Jaya Bachchan Interview: ‘पुराने जख्म कुरेदने जरूरी हैं क्या?’ अमिताभ से पहली बार प्यार, शादी और रिश्तों पर जया बच्चन का बेबाक खुलासा

पुराने जख्म कुरेदने जरूरी हैं क्या?’ अमिताभ बच्चन से प्यार और शादी पर जया बच्चन का बड़ा खुलासा

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन अपनी बेबाक राय और स्पष्ट स्वभाव के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी, पति अमिताभ बच्चन के साथ रिश्ते, पहली बार हुए प्यार के एहसास और शादी के अर्थ पर खुलकर बात की। यह बातचीत उन्होंने पत्रकार बरखा दत्त के साथ मोजो स्टोरी में की।


पहली बार प्यार कब हुआ? जया ने दिया मजेदार जवाब

बरखा दत्त ने जब उनसे पूछा कि पहली बार अमिताभ बच्चन के लिए उन्हें प्यार कब महसूस हुआ, तो जया बच्चन ने मुस्कुराते हुए कहा—
“पुराने जख्म कुरेदने जरूरी हैं क्या?”

उन्होंने आगे कहा—
“मैं पिछले 52 साल से एक ही शख्स के साथ हूं। इससे ज्यादा प्यार तो मैं नहीं कर सकती।”

जया ने बताया कि आधुनिक विचारों के बावजूद वे अमिताभ के प्यार में पहली ही मुलाकात में पड़ गई थीं।
“यह पहली नजर का प्यार था,” उन्होंने कहा।


शादी पर टिप्पणी: ‘दिल्ली का लड्डू…’

जया बच्चन ने शादी के कॉन्सेप्ट को लेकर भी अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा कि आज के दौर में शादी का अर्थ और रिश्तों की जरूरतें काफी बदल गई हैं।

हंसते हुए उन्होंने कहा—
“शादी दिल्ली का लड्डू है… खाओ तो मुश्किल, न खाओ तो भी मुश्किल।”

उन्होंने यह भी कहा कि वे नहीं चाहतीं कि उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा अभी शादी करें।


अमिताभ और मेरे विचार बिल्कुल अलग

जया बच्चन ने इस इंटरव्यू में बताया कि उनके और अमिताभ के विचार कई मामलों में बिल्कुल विपरीत हैं, लेकिन यही रिश्ता उनकी सबसे बड़ी सीख है।
उन्होंने कहा कि बावजूद इन मतभेदों के, दोनों ने रिश्ते को सम्मान और समझदारी से निभाया है।


‘अगर अपने जैसे किसी से शादी की होती…’

जब उनसे पूछा गया कि क्या अमिताभ बच्चन भी शादी को लेकर ऐसा ही सोचते हैं, तो जया ने मजाकिया अंदाज में कहा—
“मैंने उनसे नहीं पूछा। हो सकता है वे कहें— यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती, लेकिन मैं यह सुनना नहीं चाहती।”

इसके बाद उन्होंने अमिताभ की खूबियां गिनाते हुए कहा—
“वह बहुत अलग इंसान हैं। शायद इसी वजह से मैंने उनसे शादी की। अगर मैंने अपने जैसे किसी आदमी से शादी की होती, तो वह वृंदावन में होता और मैं कहीं और।”


इस इंटरव्यू में जया बच्चन ने साबित कर दिया कि चाहे रिश्ते कितने भी पुराने क्यों न हों, प्यार, सम्मान और समझदारी ही उन्हें लंबा चलाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *