IND vs SA ODI: 61 गेंदें शेष रहते टीम इंडिया ने जीता तीसरा वनडे, दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया
टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डिकॉक की शतकीय पारी की बदौलत 270 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 61 गेंदें पहले ही हासिल कर लिया।
इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने अपने वनडे करियर का पहला शानदार शतक जड़ा, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी महत्वपूर्ण अर्धशतक बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
रांची में भारत की जीत, रायपुर में दक्षिण अफ्रीका की वापसी, विशाखापत्तनम में फैसला
तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत भारत ने रांची में 17 रनों की जीत के साथ की थी। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की दमदार पारियों की मदद से भारत ने 349 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 332 रन पर ऑलआउट हो गई।
रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शतकों की मदद से 359 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मार्करम के शतक और युवाओं ब्रेविस-ब्रीट्जके की पारियों की बदौलत 362 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज की। इससे सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंच गई।
निर्णायक मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया, जहां भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी की बदौलत सीरीज अपने नाम कर ली।
रोहित–यशस्वी की शतकीय साझेदारी ने रखी जीत की नींव
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत शानदार रही। कप्तान रोहित शर्मा और युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 155 रनों की बेहतरीन साझेदारी की।
रोहित शर्मा ने 75 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए अपना 61वां वनडे अर्धशतक पूरा किया और साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरा करने का बड़ा मुकाम हासिल किया।
यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 121 गेंदों पर नाबाद 116 रन बनाए। उनके शतक में 12 चौके और दो छक्के शामिल थे।
इसके बाद मैदान पर आए विराट कोहली ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 45 गेंदों पर नाबाद 65 रन जड़े। यह उनका लगातार चौथा 50+ स्कोर रहा।
दक्षिण अफ्रीका के लिए एकमात्र सफलता केशव महाराज को मिली।
डिकॉक का शतक, कुलदीप–प्रसिद्ध ने ढहाई अफ्रीकी बल्लेबाजी
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 47.5 ओवर में 270 रन पर सिमट गई। क्विंटन डिकॉक ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि कप्तान तेम्बा बावुमा ने 48 रन जोड़े। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की अहम साझेदारी की।
भारत की ओर से कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट हासिल करते हुए अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम को बिखेर दिया।
रवींद्र जडेजा और अर्शदीप सिंह ने एक-एक सफलता प्राप्त की।
अफ्रीका के लिए डेवाल्ड ब्रेविस (29), मैथ्यू ब्रीट्जके (24), मार्को यानसेन (17) और केशव महाराज (20* नाबाद) रन जोड़ पाए।
भारत की इस शानदार जीत ने न केवल सीरीज उनके नाम की, बल्कि टीम के आत्मविश्वास को भी मजबूती दी है। आने वाले टूर्नामेंटों के लिए यह प्रदर्शन महत्वपूर्ण माना जा रहा है।