_ पूर्व सीएम ने भाजपा की घस्यारी योजना पर कसा तंज
देहरादून : कोंग्रेस के विजय सम्मान समारोह के शुभारंभ पर पूर्व सीएम हरीश रावत पिथौरागढ़ पहुंचे I जहाँ पहुंचकर उन्होंने सरकार की घस्यारी योजना पर सवाल उठाए। रावत ने भाजपा सरकार की घस्यारी योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनी तो वे बेटियों के हाथ दराती नहीं एंड्रायड फोन देंगे। ताकि वे स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकें। वहीं उन्होंने भाजपा के 24 हजार पदों के बदले बेरोजगारों को एक साल के भीतर ही 28 हजार पदों पर नियुक्ति की बात कही।
रविवार को हरीश रावत ने किसानों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ने कई वादे किए। अपनी घोषणाओं के माध्यम से उन्होंने बेरोजगारों से लेकर महिलाओं और बुजुर्ग मतदाताओं को साधने का प्रयास किया। रावत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की वापसी होते ही सरकारी विभागों में सभी रिक्त पदों को तत्काल भरा जाएगा। नौकरी मिलने तक 5 हजार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता भी मिलेगा। बढ़ती महंगाई से परेशान महिलाओं को रसोई गैस में सब्सिडी दी जाएगी। साथ ही उनकी सरकार पहाड़ी उत्पादों को लंदन और वाशिंगटन में पहचान दिलाकर उत्तराखंड को उत्पादक प्रदेश बनाएगी। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा सरकार हर मोर्चे में विफल रही है। भाजपा सिर्फ मुख्यमंत्री बदलती रही, जबकि जमीन पर कोई भी काम नहीं हुआ।