IIT BHU ने ऑल इंडिया यूजी इनोवेशन मीट में पहला स्थान हासिल किया, कम लागत की माइक्रो-इमेजिंग डिवाइस को मिला सम्मान

वाराणसी।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बीएचयू ने ऑल इंडिया यूजी इनोवेशन मीट 2026 में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक बड़ी शैक्षणिक और तकनीकी उपलब्धि दर्ज की है। आईआईटी हैदराबाद में आयोजित इंटर-आईआईटी यूजी इनोवेशन मीट (RISE@IITs 2026) में आईआईटी बीएचयू के छात्रों द्वारा विकसित कम लागत की हैंडहेल्ड माइक्रो-इमेजिंग डिवाइस को सर्वश्रेष्ठ नवाचार के रूप में चुना गया।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में आईआईटी बीएचयू की विजेता टीम के सदस्य अर्क्य ज्योति घोष और सुप्रतीम महापात्रा को उनके अभिनव प्रोजेक्ट के लिए राइज@आईआईटीज सम्मान से नवाजा गया। दोनों छात्रों को विजेता शील्ड के साथ पांच लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई। यह अत्याधुनिक इमेजिंग तकनीक संस्थान के स्कूल ऑफ बायोकेमिकल इंजीनियरिंग की प्रयोगशाला में विकसित की गई है।

डॉ. प्रांजल चंद्रा के मार्गदर्शन में तैयार की गई यह हैंडहेल्ड माइक्रो-इमेजिंग डिवाइस कम लागत पर विकसित एक पोर्टेबल माइक्रोस्कोपी समाधान है। यह डिवाइस कैंसर कोशिकाओं की सूक्ष्म जांच में उपयोगी साबित होगी। इसके अलावा शैक्षणिक संस्थानों, फील्ड रिसर्च और संसाधन-सीमित डायग्नोस्टिक केंद्रों में सटीक इमेजिंग की सुविधा उपलब्ध कराने में भी सहायक होगी। इस नवाचार के लिए वर्ष 2025 में पेटेंट आवेदन भी किया जा चुका है।

100 से अधिक प्रस्तावों में चुना गया सर्वश्रेष्ठ

राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों से 100 से अधिक नवाचारी प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। कड़ी मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद केवल 26 प्रोजेक्ट्स को आईआईटी हैदराबाद में लाइव डेमॉन्स्ट्रेशन के लिए चयनित किया गया। इनमें से आईआईटी बीएचयू का यह प्रोजेक्ट शीर्ष छह की सूची में शामिल हुआ और अंततः प्रथम स्थान हासिल करने में सफल रहा।

नवाचार संस्कृति का प्रमाण

आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इंटर-आईआईटी जैसे प्रतिस्पर्धी मंच पर पहला स्थान प्राप्त करना संस्थान के लिए गर्व की बात है। यह उपलब्धि आईआईटी बीएचयू की मजबूत नवाचार संस्कृति, व्यावहारिक अनुसंधान और युवाओं को वास्तविक समस्याओं के समाधान के लिए तैयार करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *