Hyderabad Airport Threat: तीसरे दिन भी मिली बम की धमकी, ब्रिटिश एयरवेज और कुवैत एयरवेज की उड़ानें सुरक्षित लैंड

Hyderabad Airport Threat: तीसरे दिन भी मिली बम की धमकी, ब्रिटिश एयरवेज और कुवैत एयरवेज की उड़ानें सुरक्षित लैंड

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (RGIA) पर लगातार तीसरे दिन बम की धमकी के ईमेल मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। एयरपोर्ट की कस्टमर सपोर्ट आईडी पर अज्ञात स्रोतों से हर दिन धमकी भरे संदेश भेजे जा रहे हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में विस्फोटक होने का दावा किया जा रहा है।

ब्रिटिश एयरवेज की BA277 फ्लाइट को मिली धमकी

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, 6 दिसंबर को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से हैदराबाद आने वाली ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट BA277 को बम की धमकी वाला ईमेल मिला।
विमान ने सुबह 5:25 बजे सुरक्षित लैंडिंग की। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को आइसोलेशन बे में ले जाकर पूरी जांच की, जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

कुवैत एयरवेज की फ्लाइट KU373 में भी बम की सूचना

इसी ईमेल में कुवैत-हैदराबाद रूट पर उड़ान भरने वाली फ्लाइट KU373 में भी बम होने का दावा किया गया था। सूचना मिलने पर विमान ने कुवैत में ही आपात लैंडिंग की। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालकर तलाशी ली गई, लेकिन धमकी झूठी साबित हुई।

5 दिसंबर को भी मिली थी धमकी

अधिकारियों ने बताया कि 5 दिसंबर को भी एयरपोर्ट की सपोर्ट आईडी पर एक ईमेल आया था, जिसमें एयर इंडिया की फ्लाइट AI2879 में बम होने की बात कही गई थी।
यह फ्लाइट दिल्ली से हैदराबाद आ रही थी। रात 8:45 बजे इसे सुरक्षित उतारकर जांच की गई, जहां कोई विस्फोटक नहीं मिला।

साइबर सेल और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटीं

लगातार मिल रही धमकियों के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर हैं। CISF, बम निरोधक दस्ता और साइबर पुलिस ईमेल भेजने वाले की पहचान पता लगाने में लगी है।
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार यात्री सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर स्थिति में पूरी जांच प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *