Haridwar News: गन्ना मूल्य बढ़ने से खुश किसानों ने हरिद्वार में सीएम धामी का किया स्वागत
हरिद्वार में सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगमन पर किसानों में उत्साह देखने को मिला। जैसे ही सीएम धामी गुरुकुल कांगड़ी स्थित हेलिपैड पर पहुंचे, बड़ी संख्या में मौजूद किसानों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
किसानों ने गन्ना मूल्य में हाल ही में की गई बढ़ोतरी के फैसले पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। किसानों का कहना था कि राज्य सरकार द्वारा गन्ने के समर्थन मूल्य को बढ़ाना उनके हित में बड़ा कदम है, जिससे उनकी आय में सुधार होगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
मुख्यमंत्री धामी ने भी किसानों से मुलाकात के दौरान आश्वस्त किया कि सरकार आगे भी किसान हितों को सर्वोपरि रखते हुए निर्णय लेती रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका है और सरकार उनके साथ खड़ी है।
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। स्थानीय प्रशासन, भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में किसान इस मौके पर उपस्थित रहे।
हरिद्वार में सीएम धामी के इस दौरे का मुख्य आकर्षण किसानों का उत्साह और गन्ना मूल्य बढ़ोतरी को लेकर व्यक्त किया गया आभार रहा।