भरूच (गुजरात): गुजरात के भरूच जिले के सायखा जीआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार तड़के एक दवा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस विस्फोट में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 अन्य घायल हो गए। धमाके के बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसे काबू करने में दमकल विभाग को कई घंटे लगे।
भरूच के जिला कलेक्टर गौरांग मकवाना ने बताया कि घटना सुबह करीब 2:30 बजे हुई। फैक्ट्री में चल रहे बॉयलर में अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिसके कारण पूरी इमारत हिल गई और तुरंत आग फैल गई। उन्होंने कहा कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पूरी फैक्ट्री की इमारत ढह गई। अधिकांश श्रमिक किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन दो मजदूर अंदर फंस गए, जिनकी मौत हो गई।
मलबे में लापता की तलाश जारी
प्रशासन के अनुसार, धमाके के बाद एक व्यक्ति के लापता होने की आशंका है। फॉरेंसिक टीम, दमकल विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मलबे की तलाशी में जुटी है। दोनों मृतकों के शव घटनास्थल से बरामद कर लिए गए हैं, जबकि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फैक्ट्री की जांच शुरू, सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल
जिला कलेक्टर ने बताया कि औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशालय (DISH) की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि फैक्ट्री के पास सभी जरूरी लाइसेंस और सुरक्षा अनुमतियां थीं या नहीं। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई गई है कि बॉयलर में दबाव बढ़ने से यह हादसा हुआ।
सरकार ने जताया दुख, मुआवजे की संभावना
राज्य सरकार ने इस घटना पर दुख जताया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों और घायलों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
यह हादसा एक बार फिर गुजरात के औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर करता है। प्रशासन ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।