Gold Silver Price: सोना 640 रुपये टूटकर 1,29,460 रुपये पर; चांदी में 5,100 रुपये की जोरदार छलांग
नई दिल्ली। गुरुवार को कीमती धातुओं के बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जहां सोना गिरावट के साथ बंद हुआ, वहीं चांदी में लगातार तेजी जारी रही। वैश्विक बाजार में नरमी और घरेलू स्तर पर कमजोर खरीदारी के चलते सोने के दाम नीचे आ गए।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि सोना 640 रुपये सस्ता होकर 1,29,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं 99.5% शुद्धता वाले सोने का दाम भी 640 रुपये घटकर 1,28,860 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
क्यों गिरा सोना?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी विशेषज्ञ सौमिल गांधी ने बताया कि सोने की कीमतों में गिरावट के पीछे कई कारण रहे।
उनके मुताबिक:
“रूस-यूक्रेन के संभावित शांति समझौते के संकेतों ने भू-राजनीतिक तनाव को कम किया है। इससे निवेशक सुरक्षित निवेश से बाहर आए और सोने में मुनाफावसूली बढ़ी।”
गांधी ने यह भी बताया कि अमेरिका में थैंक्सगिविंग की छुट्टी होने से कारोबार की गतिविधि धीमी रही, जिसका असर भी कीमतों पर पड़ा।
चांदी की उछाल जारी—तीसरे दिन भी तेजी
सोने की कमजोरी के बीच चांदी की कीमतों में लगातार उछाल बना हुआ है।
सर्राफा संघ के अनुसार चांदी 5,100 रुपये चढ़कर 1,68,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
- पिछले तीन सत्रों में चांदी 13,200 रुपये महंगी हो चुकी है।
- सोमवार को यह 1,55,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
- वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 5.60 डॉलर टूटकर 4,158.38 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
- विदेशी व्यापार में चांदी 53.39 डॉलर प्रति औंस पर हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रही थी।
चांदी की तेजी के पीछे चीन में भंडार की कमी
विश्लेषक गांधी ने बताया कि चांदी की कीमतों में तेजी की सबसे बड़ी वजह चीन में चांदी के स्टॉक का ऐतिहासिक स्तर पर कम होना है।
“शंघाई फ्यूचर्स एक्सचेंज से जुड़े गोदामों में चांदी का भंडार 2015 के बाद सबसे निचले स्तर पर है। आपूर्ति की कमी के कारण बड़ी मात्रा में चांदी लंदन भेजी गई है, जिससे कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर बढ़ी हैं।”
वैश्विक मांग बढ़ने और आपूर्ति सीमित होने से चांदी में आगे भी तेजी बनी रहने की संभावना जताई जा रही है।