हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराएं कोरोना टेस्ट में गड़बड़ी की जांचः धस्माना

देहरादून: हरिद्वार कुंभ के दौरान कोरोना जांचों में हुई गड़बड़ी को बड़ा घोटाला बताते हुए मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने तीरथ सरकार पर हमला बोला।

कांग्रेस ने इसे शर्मनाक व सनातनी हिन्दू धर्म के लोगों के साथ विश्वासघात बताते हुए घोटाले की उच्च न्यायालय के सिटिंग न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराने की मांग की है।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि अगर सरकार वास्तव में निष्पक्ष जांच कराना चाहती है तो बिना देरी किए इस मामले की न्यायिक जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में करवाए।

आरटीपीसीआर जांच के मामले में उच्च न्यायालय नैनीताल ने राज्य सरकार को स्पष्ट आदेश देकर कुंभ मेले के दौरान 50 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट प्रतिदिन कराने के आदेश दिए थे। अत: इस मामले की जांच व समीक्षा उच्च न्यायालय की देखरेख में ही होनी चाहिए।

धस्माना ने कहा कि प्रथम दृष्टया ये एक बड़ा घोटाला प्रतीत हो रहा है, जिसमें बड़े लोगों के लिप्त होने की पूरी आशंका है। ऐसे में कोई सीडीओ स्तर का अधिकारी इसकी निष्पक्ष जांच नहीं कर सकता।

धस्माना ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्वयं शपथ लेते ही हरिद्वार जाकर बेरोकटोक दिव्य व भव्य महाकुंभ के आयोजन की न सिर्फ घोषणा की थी, बल्कि श्रद्धालुओं को बेधड़क आने का खुला आमंत्रण भी दिया था।

कहा कि राज्य सरकार ने कुंभ मेले की कोई व्यवस्था कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार नहीं की, जिसका परिणाम न केवल उत्तराखंड ने, बल्कि पूरे देश ने भुगता है।

कांग्रेस इस घोटाले का पर्दाफाश होने तक खामोश नहीं बैठेगी। शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष इस मुद्दे पर कोई बड़ा एलान करेंगे।