चमोली जिले के गौचर में आयोजित कृषि मेले के दौरान उस समय माहौल गर्मा गया, जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने मौके से कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार, गौचर में आयोजित इस कृषि मेले में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होने पहुंचे थे। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए प्रशासन पहले से ही सतर्क था और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने, जंगली जानवरों से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित अन्य स्थानीय और जनहित के मुद्दों को लेकर नारेबाजी की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार डिमरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता शिव गंगा वेडिंग प्वाइंट पर एकत्र हुए और वहां से प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया।
हालांकि पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। जब कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया। कुछ समय के लिए क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहा, हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हो गई।
प्रशासन की ओर से कहा गया कि कानून-व्यवस्था और वीवीआईपी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया है।