दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मरीज की हुई पुष्टि, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में किया भर्ती

देहरादून: स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश की राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मरीज मिलने की पुष्टि की है। इस मरीज को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।

बता दें, 31 वर्षीय इस व्यक्ति को बुखार और त्वचा के घावों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वह व्यक्ति हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक पार्टी में शामिल हुआ था।

पश्चिमी दिल्ली के रहने वाले व्यक्ति को करीब तीन दिन पहले यहां के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद भर्ती कराया गया था। उसके नमूने शनिवार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे भेजे गए, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। मरीज की संपर्क ट्रेसिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

बता दें, भारत में इस बीमारी का यह चौथा मामला है। देश में मंकीपॉक्स का पहला मामला 14 जुलाई को दक्षिण केरल के कोल्लम जिले में सामने आया था। वहीं दूसरा मामला 18 जुलाई को और तीसरा मामला 22 जुलाई को केरल में ही सामने आया था। तीनों शख्स विदेश की यात्रा कर लौटे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *