Election Update: उत्तराखंड में चुनाव के लिए हर जिला स्तर पर तैयार है वेबकास्टिंग टीमें, जाने पूरी डिटेल्स…

उत्तराखंड

Published on April 5, 2024

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शातिंपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए अनेक व्यवस्थाएं की जाती है। उन्होंने बताया कि मतदेय स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती करना, ऑब्जर्वर की तैनाती करना बूथ लेवल पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती करना, पोलिंग पार्टियों का रेंडमाईजेशन करना और सेक्टर ऑफिसर की तैनाती करना एवं अन्य व्यवस्थाएं इसमें शामिल हैं।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उत्तराखण्ड में 11729 पोलिंग स्टेशन में से 5892 पोलिंग स्टेशन को वेबकास्टिंग में लिया जायेगा। मतदान के दिन जो भी घटनाक्रम मतदान केन्द्र में हो रहा है, उसकी जानकारी एआरओ के पास लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से पहुंच जाएगी।  उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथों पर किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर पीठासीन अधिकारी व पोलिंग एजेंट सीधे अपने ARO से बात कर सकते हैं व कोई भी शिकायत जिला स्तरीय निर्वाचन अधिकारी से कर सकते हैं। जिला स्तर पर वेबकास्टिंग के लिए टीमें तैयार कर ली गई हैं।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी 11729 पोलिंग स्टेशन पर तैनात होने वाले मतदान कार्मिकों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा विभाग से समन्वय कर बेहतर प्रयास किये गये हैं। इसके लिए कैशलेस ट्रीटमेंट का निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में निर्वाचन से जुड़े सभी कर्मचारियों और अन्य राज्यों के कर्मचारियों को भी यह सुविधा दी जाएगी। इस व्यवस्था के अन्तर्गत सूचीबद्ध निजी और सरकारी अस्पतालों को लिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिला अस्पताल, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों की जानकारी सभी पोलिंग पार्टियों तक उपलब्ध रहेगी। आपतकालीन स्थिति में निकटतम एम्बुलेंस और हेलीपैड की जानकारी भी पोलिंग पार्टियों को दी जाएगी।

Latest News -दें बधाईः उत्तराखंड के मनोज जोशी का NDA में चयन, हासिल की ऑल इंडिया 66वीं रैंक…Solar Eclipse 2024: इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें भारत में दिखाई देगा या नही…BREAKING: उत्तराखंड कांग्रेस को लग सकता है फिर बड़ा झटका, सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज…Uttarakhand News: स्कूलों में एडमिशन का बदला नियम, इन हजारों बच्चों के प्रवेश पर लटकी तलवार, जानें…Election Update: उत्तराखंड में 1365 बूथ अति संवेदनशील की श्रेणी में चिन्हित, की जा रही ये तैयारी…