विकासनगर विधायक ने छात्र-छात्राओं को दी राशन किट

-21 वीं शदी गांव के बच्चों की हैः मुन्ना सिंह चौहान

सहसपुर: अक्षय पात्र योजना के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज छरबा देहरादून में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को राशन किट वितरित किए गए।

मुख्य अतिथि के रूप में विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि 21वीं सदी में गांव के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किए जा रहे हैं और आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। उन्होंने बालिकाओं को और अधिक अवसर प्रदान करने पर बल दिया।

राशन किट वितरण के समय 300 से अधिक छात्र छात्राओं को धूप में बैठे हुए देखकर घोषणा की है कि वे प्रांगण में प्रार्थना स्थल पर शेड का निर्माण करवाएंगे। साथ ही बालिका शौचालय बनाने की भी घोषणा की। विद्यालय में जीर्ण शीर्ण पड़े पुराने कमरों की भी मरम्मत का आश्वासन दिया और कहा कि शिक्षा पर ही मेरा अधिक फोकस रहता है। विद्यालय में किसी भी प्रकार के संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने दूसरे चरण में विद्यालय को अटल उत्कृष्ट विद्यालय बनवाने की भी घोषणा की है।

विशिष्ट अतिथि अक्षय पात्र योजना के नोडल अधिकारी दीपक चुग ने कहा कि योजना से सभी छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया जाएगा और आगे आने वाले समय में पका पकाया भोजन निश्चित तापमान पर एवं पौष्टिक भोजन विद्यालयों में उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए झाझरा में सभी सुविधाओं से युक्त किचन स्थापित किया जा चुका है। प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया और माननीय विधायक द्वारा की गई घोषणा हेतु उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि विद्यालय में छात्र संख्या लगातार बढ़ रही है।

इससे पूर्व विद्यालय की टॉपर कोमल साहनी एवं सलोनी सकलानी छात्र सोनू धाकड़ व विक्रांत कोंडल द्वारा बुके भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि माननीय विधायक द्वारा छात्र छात्राओं को 1 – 1 राशन किट वितरित की। समारोह का संचालन एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रधान अमीर खान एवं पूर्व प्रधान रूमी राम जसवाल व मुन्ना खान, भूमि सिंह, नीरज कुमार, अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कमल सिंह राठौर, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष दयावती, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शत्रुघन सिंह नेगी, मनमोहन सिंह चौहान, महेश कुमार ओझा, गिरीश चंद्र गॉड, शिवचरण बडोनी, प्रेम प्रकाश शुक्ला, देवेंद्र दत्त भट्ट, मनोज राणा, जगदीश सिंह चौहान, मोहनी यादव, संगीता खत्री, विनोद कुमार पाठक, अनूप कुमार अग्निहोत्री, राजेंद्र सिंह नेगी, रीना चौहान, कांता रावत, मनोज रावत, अनुज कुमार , अंकुश चौहान, खजान सिंह, गोपाल सिंह, मंजुला, अनीता ,अनीशा , आनंदी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *