देहरादून के सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में रविवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब परफ्यूम निर्माण करने वाली एक फैक्टरी में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही फैक्टरी परिसर के भीतर रखे सिलिंडरों में तेज धमाके होने लगे, जिनकी आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा और आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग औद्योगिक क्षेत्र में स्थित श्री बालाजी नामक कंपनी की फैक्टरी में लगी है। फैक्टरी में परफ्यूम तैयार किया जाता है, जहां बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री मौजूद रहती है। दोपहर के समय अचानक धुआं उठता देखा गया और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। आग पर काबू पाने के लिए चार दमकल वाहनों को लगाया गया है। अग्निशमन कर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे हुए हैं, लेकिन फैक्टरी परिसर के भीतर रखे सिलिंडरों के फटने से स्थिति और चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।
आग के पास स्थित दूसरी फैक्टरी तक लपटें पहुंचने की आशंका के चलते वहां से मशीनें, कच्चा माल और अन्य सामान सुरक्षित स्थान पर हटाया जा रहा है। एहतियातन पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को घेर लिया है और लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि आग बुझाने की कार्रवाई जारी है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा और मामले की जांच की जाएगी।