Dehradun Delhi Expressway: एलिवेटेड रोड बनकर तैयार, लेकिन दो स्थानों पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के अक्षरधाम से खेकड़ा तक के हिस्से को सोमवार को यातायात के लिए खोल दिया गया, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। अब दिल्ली और खेकड़ा के बीच का दो घंटे का सफर मात्र 30–35 मिनट में पूरा हो रहा है। हालांकि, एक्सप्रेसवे का सबसे अहम हिस्सा—गणेशपुर से आशारोड़ी तक का एलिवेटेड सेक्शन—अभी भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है।
दो पहाड़ियों से बार-बार खिसक रहा मलबा
गणेशपुर से आशारोड़ी के बीच कई स्थानों पर सड़क पहाड़ काटकर बनाई गई है। इनमें से दो जगह ऐसी हैं जहां पहाड़ सड़क से बिल्कुल सटा हुआ है। इन हिस्सों से कई बार मलबा सड़क पर गिर चुका है, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। भूस्खलन रोकने के लिए आवश्यक ट्रीटमेंट अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, जिसके कारण एलिवेटेड रोड खोलने में देरी हो रही है।
अधिकारियों का दावा है कि सुरक्षा कार्य तेजी से चल रहे हैं और जल्द ही यह समस्या हल हो जाएगी।
24 कमजोर पिलर मिले थे, जैकेटिंग का काम अंतिम चरण में
बरसात के दौरान किए गए सर्वे में पता चला कि 24 पिलरों को नदी के तेज बहाव ने नुकसान पहुंचाया है। इन पिलरों पर पानी की सीधी टक्कर से उनकी मजबूती कम हो सकती है। एनएचएआई ने सभी 24 पिलरों की अतिरिक्त सुरक्षा के लिए जैकेटिंग का कार्य शुरू किया है, जो अब लगभग पूरा होने वाला है।
डाट काली मंदिर के लिए अलग वाया-डक्ट मार्ग तैयार
मोहंड की ओर से आते हुए दाईं तरफ स्थित प्रसिद्ध माँ डाट काली देवी मंदिर तक पहुंचने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। दिल्ली की ओर से आने वाले तेज रफ्तार वाहनों के बीच सीधे यू-टर्न लेना जोखिमभरा माना जा रहा है। इसके समाधान के तौर पर एनएचएआई मंदिर के लिए अलग वाया-डक्ट मार्ग बना रहा है, जिससे श्रद्धालु सुरक्षित रूप से मंदिर पहुंच सकेंगे।
कारें 100 किमी और दोपहिया 60 किमी प्रति घंटा की गति से चल सकेंगी
एलिवेटेड रोड को ऐसी संरचना के साथ डिजाइन किया गया है कि इस पर कारें और अन्य हल्के वाहन 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल पाएंगे। वहीं दोपहिया वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 60 किमी प्रति घंटा तय की गई है। सड़क किनारे गति सीमा दर्शाने वाले सभी संकेतक लगाए जा चुके हैं।
एनएचएआई बोले—नए साल से पहले खुल जाएगी एलिवेटेड रोड
एनएचएआई के मुख्य अभियंता मुकेश परमार ने बताया:
“निर्माण और सुरक्षा से जुड़े कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि नए साल से पहले एलिवेटेड रोड को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।”