आगरा — भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप विजेता खिलाड़ी दीप्ति शर्मा का आज उनके गृह नगर आगरा में भव्य स्वागत किया जाएगा। इस मौके पर रोड शो और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। शहर में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी निगरानी में रखी गई है।
डीसीए (डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन) अध्यक्ष और यूपीसीए एपेक्स काउंसिल सदस्य सुनील जोशन ने बताया कि दीप्ति का रोड शो दोपहर 12 बजे होटल भावना क्लार्क्स इन से शुरू होकर स्टार नेक्स्ट अकादमी पर समाप्त होगा। कार्यक्रम की शुरुआत घंटा बजाकर की जाएगी। रास्ते में जगह-जगह स्कूल-कॉलेज के छात्र, खेल प्रेमी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहेंगे जो दीप्ति का स्वागत करेंगे। पूरा मार्ग देशभक्ति गीतों और बैंड-बाजों की धुनों से गूंजेगा।
सुरक्षा के लिए तीन पुलिस जिप्सियां, 20 चीता बाइकें और 150 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने रोड शो के दौरान यातायात को सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों की भी व्यवस्था की है।
अवधपुरी कॉलोनी, जहां दीप्ति का घर है, वहां उत्सव का माहौल है। कॉलोनी में रंगीन लाइटों, पोस्टरों और झंडों से सजावट की गई है। महिलाएं दीप्ति का आरती और तिलक से स्वागत करेंगीं।
डीसीए अध्यक्ष सुनील जोशन ने कहा, “दीप्ति शर्मा आगरा की गौरव हैं, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम रोशन किया है। पूरा शहर अपनी बेटी का स्वागत करने को उत्साहित है।”
डीसीए के उपाध्यक्ष राजेश सहगल और यूपीसीए सदस्य अनीस राजपूत ने बताया कि यह आयोजन सिर्फ दीप्ति का नहीं, बल्कि पूरे आगरा का सम्मान है।
डीसीए कार्यक्रम के बाद शाम को पुलिस विभाग की ओर से पुलिस लाइंस में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें पुलिस आयुक्त दीपक कुमार मुख्य अतिथि होंगे। डीसीपी सिटी अली अब्बास ने बताया कि समारोह में दीप्ति को विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा।
कार्यक्रम में शहर के सभी खेल संगठन और संस्थान भी शामिल होंगे। डीसीए की ओर से तीन सौ से अधिक होर्डिंग्स और बैनर पूरे शहर में लगाए गए हैं ताकि दीप्ति को हर मोड़ पर अपनेपन का अहसास हो।
आगरा प्रवास के बाद दीप्ति शर्मा लखनऊ जाएंगी, जहां डीजीपी राजीव कृष्ण उन्हें सम्मानित करेंगे।