बागेश्वर: काफलीगैर तहसील के सिया गांव में डायरिया का खौफ छाया हुआ है I गाँव में डायरिया से एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई । यहीं नही गांव के 16 लोग डायरिया और उल्टी दस्त की चपेट में हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सात लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बाकी लोगों का गांव में उपचार चल रहा है। बीमारी का कारण स्रोत के पानी को माना जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए स्रोत के पानी का सैंपल लेकर जल संस्थान को सौंप दिया है।
जिले में बैमौसम बारिश से बीमारियों में काफी इजाफा हुआ है। सिया गांव में कई परिवार भी डायरिया और उल्टी-दस्त से ग्रसित है I जिसके चलते पांच साल की लड़की निकिता की बीमारी से मौत हो गई। बच्ची की मौत की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ।
प्रभारी सीएमओ बागेश्वर डॉ. पीएस जंगपांगी ने बताया कि जिस बच्ची की मौत हुई है, वह कई दिनों से बुखार से भी पीड़ित थी। बीमारी का कारण प्राकृतिक स्रोत का पानी हो सकता है। हालांकि जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी। फिलहाल सभी मरीजों की हालत में पहले से सुधार है।