देहरादून: राज्य के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या के षड्यंत्र का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मंत्री की हत्या के लिए उत्तर प्रदेश के शूटरों से सौदा तय किया गया था। यहां तक कि शूटरों ने मंत्री बहुगुणा की रेकी भी कर डाली थी।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार उधमसिंहनगर जिले के ग्राम कोटाफार्म निवासी हीरा सिंह पुत्र चंबा राम पूर्व में चोरी के मामले में जेल गया था। आरोपित इसके लिए सौरभ बहुगुणा को जिम्मेदार मानता है। इसलिए वह उनसे रंजिश रखने लगा। ओर उसने मंत्री की हत्या की योजना बनाई।
इस बीच गत 2 अक्टूबर को सौरभ बहुगुणा सितारगंज भ्रमण कार्यक्रम में आए। विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान शूटर मंत्री के आस पास देखे गए। सितारगंज पुलिस ने रविवार देर रात हीरा सिंह, सतनाम सिंह, मोहम्मद अजीज व हरभजन के विरुद्ध कैबिनेट मंत्री की हत्या की साजिश के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया।