मुख्यमंत्री धामी पहुंचे चिन्यालीसौड़, किया जनसंपर्क

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर हैI इस क्रम में चुनावी माहौल को धार देने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी ने शनिवार को यहां जनता के बीच पहुंचकर जनसंपर्क किया।वर्तमान में नगर में करीब पांच हजार मतदाता हैं।

उत्तरकाशी जिले की यमुनोत्री विधानसभा सीट पर चिन्यालीसौड़ शहर की समस्याएं मुख्य चुनावी मुद्दा बनी हुई है। चिन्यालीसौड़ का बीते पांच वर्षों में काफी विस्तार होने के बावजूद भी समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई हैं। शहर की सबसे बड़ी समस्या यहां फायर सर्विस का न होना है। जिस कारण आगजनी की घटना होने पर करीब एक घंटे बाद उत्तरकाशी से फायर का वाहन यहां पहुंचता है। साथ ही चिन्यालीसौड़ के सीएचसी को उप जिला चिकित्सालय को बनाने का प्रस्ताव लंबे समय से शासन में लटका हुआ है और यहां संचालित हो रहे महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय भी नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *