Chardham Yatra Registration 2024 : ऑफलाइन पंजीकरण के लिए भी मारामारी शुरू, हुआ हंगामा…

Chardham Yatra Registration: ऑफलाइन पंजीकरण के लिए भी मारामारी शुरू हो गयी है। चारधाम यात्रा के लिए आज सुबह 7 बजे से पंजीकरण शुरू होने थे लेकिन कई श्रद्धालु रात से ही पंजीकरण के लिए लाइन में लग गए लेकिन सुबह 8 बजे तक उनका नंबर नही आने से यात्रियों ने हंगामा कर दिया।

बुधवार से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू होते ही हरिद्वार में भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ इतनी थी कि पुलिस बल तैनात करना पड़ गया। वहीं हरिद्वार में चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराने आए एक यात्री ने हंगामा करते हुए पुलिस पर भी मारपीट का आरोप लगाया। यात्री आधी रात के बाद ही पंजीकरण कराने के लिए जिला पर्यटन विकास केंद्र पर पहुंचने लगे, लेकिन 8:00 बजे तक भी पंजीकरण कार्य शुरू नहीं हो पाया। जिससे यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया।

पर्यटन विभाग की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने व्यवस्था बनानी शुरू की, लेकिन यात्रियों ने पुलिस पर ही मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने यात्रियों की लाइन लगाकर पंजीकरण कार्य शुरू कराया। व्यवस्था बनाने के लिए एसडीएम अजययवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी से यात्रियों की पंजीकरण की व्यवस्था की जानकारी ली।

Latest News -Uttarakhand News: वन विभाग के लापरवाह कार्मिकों पर सीएम सख्‍त, 10 कार्मिक निलंबित…Chardham Yatra Registration: ऑफलाइन पंजीकरण के लिए भी मारामारी शुरू, हुआ हंगामा…UKSSSC: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी किया समूह-ग की नौ भर्तियों का कैलेंडर, जाने डिटेल…Uttarakhand: बिजली का लगना था नया कनेक्शन, मांग रहे थे पांच हजार, दो कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार…Uttarakhand Forest fire: वनाग्नि की घटनाओं में 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, चार लोग गिरफ्तार…