चारधाम यात्रा 2026: ग्रीनकार्ड शुल्क भुगतान में बड़ा बदलाव, अब UPI सुविधा भी उपलब्ध, ऑनलाइन दिक्कत पर ऑफलाइन कार्ड तैयार

चारधाम यात्रा 2026: ग्रीनकार्ड शुल्क भुगतान में बड़ा बदलाव, अब UPI सुविधा भी उपलब्ध, ऑनलाइन दिक्कत पर ऑफलाइन कार्ड तैयार

चारधाम यात्रा 2026 की तैयारियों को लेकर परिवहन विभाग ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। यात्रा के दौरान ग्रीनकार्ड शुल्क भुगतान को और आसान बनाने के लिए अब यूपीआई (UPI) आधारित भुगतान सुविधा जोड़ी गई है। वर्तमान में यह शुल्क केवल नेट बैंकिंग से जमा किया जाता है, लेकिन आगामी यात्रा सीजन में तीर्थयात्रियों के लिए ऑनलाइन भुगतान के अतिरिक्त यह नया विकल्प भी उपलब्ध होगा।

आरटीओ देहरादून और चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी संदीप सैनी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसमें यह भी तय किया गया कि यदि ग्रीनकार्ड या ट्रिप कार्ड साइट पर तकनीकी समस्या आती है, तो वाहनों का मैन्युअल ग्रीनकार्ड तैयार किया जाएगा, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की देरी या असुविधा न हो।

ग्रीनकार्ड लिंक अब व्हाट्सऐप और SMS पर भेजा जाएगा

बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि ऑनलाइन ग्रीनकार्ड जारी होने के बाद उसका डाउनलोड लिंक वाहन चालक को व्हाट्सऐप और एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा। इससे उन्हें अलग से कार्यालय जाने या वेबसाइट पर बार-बार लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

नारसन चेकपोस्ट पर रहेगा ग्रीनकार्ड सेंटर

पहले की तरह आगामी वर्ष में भी एआरटीओ रुड़की का ग्रीनकार्ड सेंटर नारसन चेकपोस्ट पर ही संचालित किया जाएगा। यहां यात्रियों के लिए तकनीकी सहायता और ऑफलाइन सुविधा की व्यवस्था भी रहेगी।

अस्थायी चेकपोस्टों पर सफाई और यातायात सुधार की तैयारी

बैठक में अस्थायी चेकपोस्टों और कार्यालयों में स्वच्छता व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए संबंधित नगर निगम से समन्वय स्थापित किया जाएगा।
साथ ही तपोवन के विपरीत दिशा में स्थित अस्थायी चेकपोस्ट पर जाम की समस्या को देखते हुए इसे पास के किसी नए स्थान पर शिफ्ट करने का प्रस्ताव भी रखा गया है।

इसके लिए एआरटीओ टिहरी, एआरटीओ ऋषिकेश, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम निरीक्षण करेगी और अपनी रिपोर्ट नोडल अधिकारी व चारधाम यात्रा कार्यालय को सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *