रुड़की कैंट के दफ्तर में सीबीआई का छापा, अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा

देहरादून: रुड़की कैंट बोर्ड के दफ्तर में सीबीआई ने छापा मारा I इस दौरान कई अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई I

इसके अलावा सीबीआई ने बोर्ड के दफ्तर से कई दस्तावेज भी खंगाले। साथ ही कुछ दस्तावेजों को अपने कब्जे में भी लिया । बताया जा रहा है कि जांच के बाद ही कुछ खुलासा हो सकता है। इस कार्रवाई को औचक निरीक्षण बताया जा रहा हैं।

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की टीम शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे रुड़की पहुंची। सीबीआई के अधिकारियों ने कैंट बोर्ड के विभिन्न दफ्तरों में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि कैंट में बीते दिनों में विभिन्न सामग्रियों की खरीद-फरोख्त में अनियमितता के शक में यह छापा मारा गया।

सीबीआई की टीम ने कई दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। बता दें कि तीन माह पहले सीबीआई ने देहरादून कैंट बोर्ड के दफ्तर में भी इसी तरह की औचक निरीक्षण की कार्रवाई की थी। वहां से भी बहुत से दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच की गई तो पता चला कि क्षेत्र में अवैध मोबाइल टावर लगाए गए हैं। इस मामले में कैंट बोर्ड के वर्तमान और पूर्व अधिकारियों से पूछताछ चल रही है। हालांकि, रुड़की में किस तरह की शिकायत थी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। सीबीआई की कार्रवाई अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *